भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

Changes

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
|संग्रह=कितनी नावों में कितनी बार / अज्ञेय
}}
{{KKCatKavita}}<poem>रात के घुप अन्धेरे में जो एकाएक जागता है<br>और दूर सागर की घुरघुराहट-जैसी चुप<br>सुनता है<br>वह निपट अकेला होता है।<br>अन्धकार में जागनेवाले सभी अकेले होते हैं।<br><br>
पर जो यों ही सहमी हुई रात में<br>थके सहमे सियार की हकलाती हुआँ-हुआँ-सी<br>हवाई हमले के भोंपू की आवाज़ से<br>एकाएक जगा दिया जाता है<br>वह और भी अकेला होता है:<br>और जब वह घर से बाहर निकल कर<br>सागर की घुरघुराहट-जैसे चुप<br>घनी रात के घुप अन्धेरे में<br>घिर जाता है<br>तब वह अकेले के साथ<br>मामूली भी हो जाता है।<br><br>
घुप रात के<br>चुप सन्नाटे में<br>अकेलापन<br>और मामूलियत:<br>इसे अचानक जगाया गया<br>हर आदमी<br>अपनी नियति पहचानता है।<br><br>
वही हम हैं:<br>घुप अन्धेरे में<br>सरसराहटें सुनते हुए<br>अकेले<br>और मामूली।<br><br>
न होते अकेले<br>तो डरते।<br>न होते मामूली <br> तो घबराते।<br>पर अकेले होने और साथ ही मामूली होने में<br>एकाएक<br>अन्धेरा हमारी मुट्ठी में आ जाता है<br>और वह अनपहचानी सुरसुराहट<br>एक सन्देश बन जाती है<br>जिसे हर मामूली अकेला<br>अकेलेपन और मामूलियत की सैकड़ों सदियों से जानता है:<br>कि वह एक<br>बच जाता है;<br>वही<br>अनश्वर है।<br><br>
मामूली और अकेला:<br>उस घुप अंधेरे में<br>मेर भीतर से सैकड़ों घुसपैठिए<br>आग लगाते हुए गुज़र जाते हैं—<br>पर उसी में<br>मैं उन सब की ज़िन्दगी जीता हूँ<br>जिन्होंने दुश्मन के टैंक तोड़े<br>जिन्होंने बममार विमान गिराए<br>जिन्होंने राहों में बिछाई गईं विस्फोटक<br>::सुरंगे समेटीं,<br>जो गिरे और प्रतीक्षा में रह कर भी उठाए नहीं गए,<br>पथरा गए,<br>जो खेत रहे,<br>जिन्होंने वीर कर्मों के लिए सम्मान पाया—<br>और मैं उन सब की भी ज़िन्दगी जीता हूँ<br>जिन के नामहीन, स्वरहीन, अप्रत्याशित, अतर्कित भी<br>:::आत्म-त्याग ने<br>इन वीरों को<br>अपने जाज्वल्यमान कर्मों का<br>अवसर दिया।<br><br>
और यों<br>इन नामहीनों की ज़िन्दगी जीता हुआ मैं<br>वहीं लौट आता हूँ जहाँ मैं होता हूँ जब मैं जागता हूँ—<br>मामूली और अकेला<br>मैं अंधेरे के घुप में एक प्रकाश से घिर जाता हूँ—<br>मैं, जो नींव की ईंट हूँ:<br>सुरसुराते चुप में एक अलौकिक संगीत से गूंज<br>:::उठता हूँ<br>मैं जो सधा हुआ तार हूँ:<br>मैं, मामूली, अकेला, दुर्दम, अनश्वर—<br>मैं, जो हम सब हूँ।<br><br>
तब वह ठिठुरे सियार की रिरियाती पुकार<br>एक स्पष्ट, तेज़, आश्वस्त गूंजती और गुंजाती हुई<br>::एकसार आवाज़ बन जाती है<br>मेरा अकेलापन एक समूह में विलय हो जाता है<br>जिस के हर सदस्य का एक बंधा हुआ कर्त्तव्य है<br>जिसे वह दृढ़ता से कर रहा क्योंकि वह उसके <br> ::जीवन की बुनियाद है,<br>और मेरी मामूलियत एक सामर्थ्य, एक गौरव,<br>::एक संकल्प में बदल जाती है<br>जिस में मैं करोड़ों का साथी हूँ:<br>रात फिर भी होगी या हो सकती है<br>पर मैं जानता हूँ कि भोर होगा<br>और उस में हम सब<br>संकल्प से बंधे, सामर्थ्य से भरे और गौरव से<br>::घिरे हुए हम सब<br>अपने उन कामों में जमें होंगे<br>जिन से हम जीते हैं<br>जिन से हमारा देश पलता है<br>जिन से हमारा राष्ट्र रूप लेता है—<br>वयस्क, स्वाधीन, सबल, प्रतिभा-मण्डित, अमर—<br>और हमारी तरह अकेला—क्योंकि अद्वितीय...<br><br>
इस से क्या <br> कि सवेरे हम में से एक<br>साइकल ले कर दिन-भर के लिए क़लम घिसने जाएगा<br>और एक दूसरा झाबा ले कर तरकारी बेचने<br>और एक तीसरा झल्ली लेकर ढुलाई करने—<br>मिट्टी की, या दूसरों के ख़रीदे फल-मेवे और कपड़ों की—<br>और एक चौथा मोटर में बैठता हुआ चपरासी से फाइलें<br>:::उठवाएगा—<br>एक कोई बीमार बच्चे को सहलाता हुआ आश्वासन<br>:::देगा—'देखो,<br>सका तो ज़रूर ले आऊँगा'—<br>और एक कोई आश्वासन की असारता जानता हुआ भी<br>:::मुसकरा कर कहेगा—<br>'हाँ, ज़रूर, भूलना मत!'<br>इस से क्या कि एक की कमर झुकी होगी<br>और एक उमंग से गा रहा होगा—'मोसे गंगा के पार...'<br>और एक के चश्मे का काँच टूटा होगा—<br>और एक के बस्ते में स्कूल की किताबें आधी से<br>:::अधिक फटी हुई होंगी?<br>एक के कुरते की कुहनियाँ छिदी होंगी,<br>एक के निकर में बटनों का स्थान एक आलपिन<br>:::ने लिया होगा,<br>एक के हाथ की पोटली में गए दिन के सवेरे के<br>:::रोट का टुकड़ा होगा,<br>एक के हाथ की जेब में सिगरेट की महकती डिबिया<br>:::और लासे की मीठी टिकियाँ<br>जिस से वह दिन-भर मुँह से लचकीले बुलबुले निकाला करेगा<br>::और फिर वापस खींच लिया करेगा,<br>एक ने गालों से गए दिन की नक़ली रंगत नए दिन की <br> :::नक़ली बालाई से उतारी होगी,<br>और एक ने चेहरे पर उबटन की जगह पसीने-धूल की<br>लीकों को हथेली की पुश्त से और लम्बा कर लिया होगा,<br>और एक के हाथों पर बूट-पॉलिश की महक और<br>:::रंगत की लिखत<br>दिन-भर के लिए आशा का पट्टा होगी?<br>इस सब से क्या<br>उस सब से क्या<br>किसी सबसे क्या<br>जब कि अकेलेपन में<br>एक व्याप्त मामूलीपन का स्पन्दन है<br>और वह व्याप्त मामूलीपन एक डोर है<br>जिस में हम सब<br>हर अकेली रात के अंधेरे में<br>एक सम्बन्ध और सामर्थ्य और गौरव की लड़ी में बंधते हैं—<br>
हम, हम, हम, हम भारतवासी?
 
 
<span style="font-size:14px">सितम्बर १९६५</span>
</poem>
Delete, KKSahayogi, Mover, Protect, Reupload, Uploader
19,164
edits