1,321 bytes added,
02:35, 4 नवम्बर 2009 {{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार=सियाराम शरण गुप्त
|संग्रह=
}}
{{KKCatKavita}}<poem>दूर से आ कर तुम हे गान!
आकुल करते दृदय-मर्म्म को,
भेद लक्ष्य अनजान।
मूर्छित सी हैं दसो दिशायें,
हुई इकट्ठी अयुत निशायें,
गली गली में घाट घाट में
सन्नाटा सुनसान।
बिना साज सज्जा के सजकर
भाषा और अर्थ को तज कर,
निकल पड़े करने को सहसा
किसका अनुसंधान।
क्षीण कंठ क्या विरह विधुर हो
आह! करुण तुम मंजु मधुर हो,
किसे ज्ञात है, हममें तुममें
है कब की पहचान।
जगा वेदना को सोते से,
यों ही प्राण छोड रोते से,
लो, लय होते हो अनंत में
निर्म्मम निठुर समान,
दूर से आकर तुम हे गान! </poem>