भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
Changes
Kavita Kosh से
|संग्रह= सुनो कारीगर / उदय प्रकाश
}}
{{KKCatKavita}}<poem>
छत पर बच्चा
अपनी माँ के साथ आता है.
पहाड़ों की ओर वह
अपनी नन्हीं उंगली दिखाता है.
पहाड़ आँख बचा कर
हल्के-से पीछे हट जाते हैं
माँ देख नहीं पाती.
बच्चा
देख लेता है.
वह ताली पीटकर उछलता है
--देखा माँ, देखा
उधर अभी
सुबह हो जाएगी.
</poem>