|रचनाकार=गुलज़ार
|संग्रह = पुखराज / गुलज़ार
}}{{KKCatNazm}} 
<poem>
देखो आहिस्ता चलो,और भी आहिस्ता ज़रा
देखना,सोच-समझकर ज़रा पावँ पाँव  रखना 
जोर से बज न उठे पैरों की आवाज़ कहीं
कांच के ख्वाब ख़्वाब हैं बिखरे हुए तन्हाई में ख्वाब ख़्वाब टूटे न कोई,जाग न जायें देखो
जाग जायेगा कोई ख्वाब ख़्वाब तो मर जायेगा 
</poem>