Changes

सेज के सपनो भरे कुछ
फूल मुर्दों पर चढ़े हैं
 
ये विषमता भावना ने सिसकियाँ भरते समोई
देह में है और कोई, नेह में है और कोई
कंगनों से तोड़ हीरा
खा रहीं कितनी व्यथाएं
 
ये कथाएं उग रही हैं नागफन जैसी अबोई
सृष्टि में है और कोई, दृष्टि में है और कोई
देह सब जूठी पड़ी है
प्राण फिर भी अनछुए हैं
 
ये विकलता हर अधर ने कंठ के नीचे सँजोई
हास में है और कोई, प्यास में है और कोई
162
edits