भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
विषधर / तसलीमा नसरीन
Kavita Kosh से
|
दोमुँहे साँप से ज़्यादा ज़हरीला होता है दोमुँहा आदमी।
अगर साँप काटे तो
उसका कोई भी ज़हर समय से उतारा जा सकता है,
लेकिन आदमी के काटने पर किसी भी तरह
ज़हर उतारा नहीं जा सकता।
मूल बांग्ला से अनुवाद : मुनमुन सरकार