भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

वे पल / योगेन्द्र दत्त शर्मा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

छायाओं-से घेरे रहते
वे पल
जो साथ-साथ बोते!

चंदनी हवाओं ने
निंदियारे तालों को
झकझोरा
भीतर तक सिहर गई
मौन कमल-पांखुरी
छलक गया
छंद का झकोरा
फिर कोई आंख
डबडबाई
मौसम का गंध-कलश पीते!

गीतमुखी यादों के
भीगे अहसास
कसमसाये
दस्तक से चौंके
कुछ सतरंगी स्वप्न
मिलनातुर पंख
फड़फड़ाये

सुरमई धुंधलके पर
धूप-चित्र
तुमने यों बार-बार चीते!