Last modified on 6 अक्टूबर 2020, at 00:29

वो कहती तो / प्रकाश मनु

वो कहती तो मैं उठता हूँ
वो कहती तो सोता,
दफ्तर का हर काम, उसी की
मर्जी से है होता।

टन-टन घंटा ले आई है
वह तो चौकीदार,
बिना कहे जो कर देता है
सबको होशियार।

समय उसी के कब्जे में है
ऐसी ताकत वाली,
रंग बदलती रहती भैया
धौली, पीली, काली।

झटपट उसका नाम बताओ
बढ़िया रखा इनाम,
नहीं बताओगे तो बुद्धू
रख देंगे हम नाम।