भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
वो चेहरा / शमशेर बहादुर सिंह
Kavita Kosh से
बार-बार क्यों वह एक सुनहरी मोहर-सा बनकर
वो चेहरा, एक सजीव ठप्पा-सा मेरे सीने पर,
उभर-उभर उठता है— बार-बार
एक सजीव ठप्पा-सा वो चेहरा ?
वही चेहरा ?
वो छवि मैंने
तुम्हारे अन्दर देखी, जिसे मैं
ढूँढ़ रहा था
कोई अमर सिद्धान्त हो जैसे, जो मेरे अन्दर
प्रतिबिम्बित हो रहा था
झीने बादलों में सूर्य-सा