बारिशों में
पोंछ देती है वो
मेरा भीगा हुआ माथा
अपनी साड़ी के पल्लू से
सर्दियों में
ताप कर अपने हाथ
सहलाती है बार बार
मेरे चेहरे को
अपनी गर्म हथेलियों से
गर्मियों में
लग जाती है सीने से
अपने गीले बालों के साथ
जब आती है नहाकर
वो जानती है
किस मौसम में
कैसे करना है प्यार!