भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
शंख बजाकर / शांति सुमन
Kavita Kosh से
शंख बजाकर बरसे बादल
खेती लहरी है
अँकुरे रेह-रेह में बीहन
मन में खेत टँके
दुःख कोई नहीं कि
पहले हाँसुली-बाँक बिके
सुनती नहीं हवा कछेर की
सचमुच बहरी है ।
चाह रही सुख को मुट्ठी में
बंद कर गाए
दुःख के साये दूर-दूर से
आकर नहीं डराये
पोखर के जल नहीं बनेगी
आशा दुहरी है ।
खेत बंटाई के देते हैं
नहीं रात भर सोने
सपने में सपने आते हैं
घर-विवाह गौने
पाँव रंगे हैं लाल रंग में
खुशियाँ ठहरी हैं ।