Last modified on 27 नवम्बर 2016, at 16:09

शान्त समुद्र / बालकृष्ण काबरा 'एतेश' / लैंग्स्टन ह्यूज़

कितना शान्त,
अद्‌भुत रू‏प से शान्त
है जल आज,

अच्छा नहीं
यह जल के लिए

इस तरह से
इतना शान्त होना।

अँग्रेज़ी से अनुवाद : बालकृष्ण काबरा ’एतेश’