भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

शिकागो / कार्ल सैण्डबर्ग / अनिल जनविजय

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

दुनिया भर में सुअरों को काटने वाले कसाइयो,
औज़ार बनाने वाले लुहारो, गेहूँ की बोरियाँ उठाने वाले खलासियो,
रेलवे के कामगारो और राष्ट्रीय स्तर पर मालों की ढुलाई करनेवाले मज़दूरो
तूफ़ानी, रूखे-सूखे और झगड़ालू
शहर के बड़े-बड़े कन्धो !

वो मुझसे कहते हैं कि तुम एक शैतान आदमी हो
और मैं उनकी बात का भरोसा कर लेता हूँ
क्योंकि मैंने उनकी लम्पट औरतों को गैस-बत्तियों के हण्डों के नीचे
खेत मज़दूरों को फुसलाते-फंसाते देखा है

उन्होंने मुझसे कहा कि तुम शोहदे हो और मैंने जवाब दिया —
हाँ, यह बात सच है,
मैंने उस बन्दूकधारी को हत्या करते हुए देखा है
जिसे तुमने छोड़ दिया दुबारा क़तल करने के लिए ।

और उन्होंने जब मुझे ज़ालिम बताया तो मैंने जवाब में कहा —
औरतों और बच्चों के मुँह पर
मैंने दिल दहलाने वाली भूख के ख़ौफ़नाक निशान देखे हैं
और ये जवाब देकर मैं उन लोगों की तरफ़ मुड़ा, जिन्होंने मेरे इस शहर में
मेरा मज़ाक उड़ाया था । मैंने भी उनकी हंसी उड़ाते हुए उनसे कहा —
आओ, और मुझे
कोई और ऐसा शहर दिखाओ, जहाँ लोग ज़िन्दा बच जाने पर
सिर उठाकर गुमान में गाते हों, अपनी मजबूती
और गँवारपन और चतुरता दिखलाते हों

तरह-तरह के कामों के बोझ से लदे इन लोगों पर
कड़ी मेहनत करते हुए
ऊपर से लद जाती है बदक़िस्मती
और उसको मुँहतोड़ जवाब देते हैं छोटे सुस्त शहरों में रहने वाले
दिलेर और हिम्मती बहादुर लोग

लपलपाती जीभ वाले डरावने कुत्ते की तरह हमला करने को तैयार
वहशीपन के ख़िलाफ़ खड़े एक जंगली जानवर की तरह

खुले सिर वाले
बेलचे चलाते हुए
तबाही मचाते हुए
ख़ाका तैयार करते हुए
जो बनाते हैं, तोड़ते हैं, और फिर से बनाते हैं
धुएँ में डूबे, धूल सने चेहरे के साथ अपने सफ़ेद दाँत झलकाते हुए हंसते हैं
किसी जवान आदमी की तरह हँसते हैं अपनी बदक़िस्मती के भयानक बोझ तले

एक ऐसे जाहिल लड़ाके की तरह हंसते हैं, जो कभी
किसी लड़ाई में नहीं हारा
जो शेखी बघारता है और हंसता है कि उसकी कलाई में जान है
और उसकी पसलियों के नीचे लोगों का दिल है

                         वो हंस रहे हैं
तूफ़ानी हंसी, जवान लोगों की रूखी और कर्कश हंसी,
खुले बदन, पसीने से तर-बतर,
सूअर को मारने वाले, औज़ार बनाने वाले लुहार,
गेहूँ की बोरियाँ उठाने वाले खलासी,
रेलवे के कामगार और राष्ट्रीय स्तर पर मालों की ढुलाई करनेवाले मज़दूर !

अँग्रेज़ी से अनुवाद : अनिल जनविजय

अब यही कविता मूल अँग्रेज़ी में पढ़िए
          Carl Sandburg
              Chicago

Hog Butcher for the World,
   Tool Maker, Stacker of Wheat,
   Player with Railroads and the Nation's Freight Handler;
   Stormy, husky, brawling,
   City of the Big Shoulders:

They tell me you are wicked and I believe them, for I have seen your painted women under the gas lamps luring the farm boys.
And they tell me you are crooked and I answer: Yes, it is true I have seen the gunman kill and go free to kill again.
And they tell me you are brutal and my reply is: On the faces of women and children I have seen the marks of wanton hunger.
And having answered so I turn once more to those who sneer at this my city, and I give them back the sneer and say to them:
Come and show me another city with lifted head singing so proud to be alive and coarse and strong and cunning.
Flinging magnetic curses amid the toil of piling job on job, here is a tall bold slugger set vivid against the little soft cities;
Fierce as a dog with tongue lapping for action, cunning as a savage pitted against the wilderness,
   Bareheaded,
   Shoveling,
   Wrecking,
   Planning,
   Building, breaking, rebuilding,
Under the smoke, dust all over his mouth, laughing with white teeth,
Under the terrible burden of destiny laughing as a young man laughs,
Laughing even as an ignorant fighter laughs who has never lost a battle,
Bragging and laughing that under his wrist is the pulse, and under his ribs the heart of the people,
                   Laughing!
Laughing the stormy, husky, brawling laughter of Youth, half-naked, sweating, proud to be Hog Butcher, Tool Maker, Stacker of Wheat, Player with Railroads and Freight Handler to the Nation.