भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
संक्रमण काल-1 / भरत ओला
Kavita Kosh से
जब मेरे दादा जी
स्वर्ग सिधारे
अर्थी के पीछे
सैंकड़ो लोग थे
बाप गुजरे
तब बिसे‘क
हो सकता है
जब मैं मरूं
चार भी न हो
तो अब
फिर से सोचना पड़ेगा
कि आदमी घटे या बढ़े