Last modified on 28 जून 2017, at 18:13

संजो रखी है स्त्री ने / रंजना जायसवाल

स्त्री ने
सदियों से
संजो रखी हैं
कुछ चीजें मसलन
दूध
आँसू
ममता
प्यार
जिजीविषा
और एक मुखर मौन।