भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सजल स्नेह का भूषण केवल / शमशेर बहादुर सिंह

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

सजल स्नेह का भूषण केवल
सरल प्रेम की सुंदरता;
छिपी मर्म-सी कोमल
उर में सहज, मिलन की आतुरता ।

ओठों पर विषाद की दृढ़ता,
पलकों में आगत के प्रश्न;
साँसों में स्वर बढ़ता
करुणा का; अलकों में भावी स्वप्न ।

सहसा आ सम्मुख चुपचाप
संध्या की प्रतिमा-सी मौन
करती प्रेमालाप,
प्रेयसि नहीं, परिचिता-सी वह कौन ?

कर्मों की छाया-सी गूढ़
मन की गोचर स्त्रीत्व अतीत,
स्नेह रही है ढूँढ--
धूमिल-सी है यद्यपि स्नेह-प्रतीती ।

मेरे अंतर में भर जाती
केवल अपना करुणा-राग:
वह अजान सुलगाती
क्यों नव यौवन में अबोध वैराग ?

१९३४ में लिखित