Last modified on 1 फ़रवरी 2009, at 00:46

सदस्य वार्ता:Sumitkumar

Return to "Sumitkumar" page.

सूचना के धन्यवाद सुमित। मैनें अभी kavita kosh कीवर्ड्स का प्रयोग करके Google में खोज की तो मुझे ऐसी कोई चेतावनी नहीं दिखी। ये चेतावनी गूगल आजकल कभी-कभी बिना किसी कारण भी दिखाने लगा है (ज़ाहिर है जानबूझ कर तो नहीं)... मैनें इस चेतावनी को कई और साइट्स के साथ भी देखा है जो कि बहुत अच्छी और बड़ी वैवसाइट्स हैं। एक बार NDTV की साइट के साथ भी यही चेतावनी आ रही थी। लेकिन ये चेतावनी ग़लत है और temporary है।

कविता कोश से आपके फिर जुड़ने से प्रसन्नता हुई। आशा है कि आपकी पढ़ाई अच्छी चल रही होगी।

शुभाकांक्षी

--सम्यक १९:१६, ३१ जनवरी २००९ (UTC)