भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सपना तब पूरा होता है / उर्मिल सत्यभूषण

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

सपना तब पूरा होता है
जब निश्चय पक्का होता है

सरवर के पंकिल जल में ही
पंकज को खिलना होता है

झूठे के सब संगी ाथी
सच लेकिन तन्हा होता है

यूं तो सच को आंच नहीं है
बस सूली चढ़ना होता है

सूली ऊपर सेज पिया की
सूली पर मिलना होता है

झूठा ही हो चाहे सपना
आँखों का तारा होता है

अंधे युग की बन आती है
राजा जब अंधा होता है

दीपक बतलायेगा तुमको
तिलतिल क्या जलना होता है

मोती पाना है तो डूबो
सत सागर गहरा होता है

उर्मिल खुद को पाने हेतु
खुद को खुद खोना होता है