भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सबसे बड़ी चिंता / अरविन्द श्रीवास्तव

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

पुरखे गिरमिटिया थे
वे तारों को पगडंडी बनाकार
आये थे
यही कोई प्रकाश वर्ष दूर से
पानी-पहाड़-जमीन लांघते हुए

धुप, हवा और स्त्री के साथ ही
हमारे लिए
आग बचाना
उनकी सबसे बड़ी चिंता थी !