भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

समुद्र और सामुद्रिक / कानेको मिसुजु / तोमोको किकुची

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मैं सोच रही थी, समुद्र का रँग नीला है,
मैं सोच रही थी, सामुद्रिक का रँग सफ़ेद है ।

अब मैं साक्षात देख रही
समुद्र, सामुद्रिक, उसके पँख, सबका रँग सलेटी ।

मैं सोच रही थी, मैं सब कुछ जानती हूँ,
मगर वह सच नहीं था ।

मैं जानती हूँ, समुद्र का रँग नीला है,
मैं जानती हूँ, बर्फ़ का रँग सफ़ेद है ।

अन्य सब लोग भी जानते हैं, देखते हैं,
परन्तु वह भी सच नहीं होगा ।

मूल जापानी से अनुवाद : तोमोको किकुची