भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सम्बन्धों की प्रवँचना / स्वदेश भारती
Kavita Kosh से
एक छद्म आवरण ओढ़े है
प्रत्येक आदमी और
कितनी तरह से सम्प्रीति की
गाँठें बान्धकर
सम्बन्धों को जोड़े है
फिर भी कहता
यह प्रवँचना थोड़े है ।
झाउ का पुरवा (प्रतापगढ़), 04 अप्रैल 2013