Last modified on 24 जून 2021, at 22:29

सांसों की रेज़गारी / पंछी जालौनवी

उसने चंद साँसों की
रेज़गारी फेकी
और हम
निकल पड़े
ज़िन्दगी खर्च करने
बस अक्सर यूँ हुआ
जो चीज़ भी पसंद आई
वो मौजूदा रक़म से
ज़्यादा की निकली
छोटे छोटे से तबस्सुम
नन्हीं नन्हीं सी
ख्वाहिशों के लम्स से लेकर
मामूली से मामूली
ख़ुशगवार लम्हा भी
मेरी दस्तरस से बाहर निकला
अब जब मैं लौट आया हूँ
ख़ुदमें वापस
अब आवाज़ लगते हैं
फेरीवाले दरवाज़े पर
सब बेच रहे हैं
ज़िन्दगी अपनी अपनी
उम्रें कोई नहीं बेचता ॥