भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सांस-सांस / हरीश भादानी
Kavita Kosh से
सांस-सांस
रसमसती रहती रेत
अंगुलियों से
होता रहता रचाव
प्रतिमाओं का
सन्नाटे के
शिलाखंड पर
क्षण की छैनी
उकेर दिया करती है भाषा
मैं-तुम
मैं-तुम
प्रतिरूपों से भी
वही-वही तुतलाया जाता
आंगन गली
चौक जी जाया करते
यहीं यहीं लगता है
रंगवती हो गई
जिन्दगी की अभिलाशा
ओ मैं ओ तुम
उसे भी कह दो
जहां झुका करती है आंख
अर्चना की
वे होते हैं प्रतीक प्रतिरूप
यही एषणा आज
अनागत यही
प्रतिरूपों
और प्रतीकों पर
जब-जब लगता है प्रश्न
तब-तब
उत्तर की खातिर अकुलाती हुई
एषणा बोला करती
बिना राग आलाप
जिया जाता है कैसे?
जनवरी’ 80