भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सात / डायरी के जन्मदिन / राजेन्द्र प्रसाद सिंह

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

यहीं,- गहरे सन्नाटे में,- यहीं
सिर्फ इसलिए कि यहीं आसानी है
ध्यान देने की, उस गूंज पर, जो
सारी पहचानी आवाजों की पृष्ठभूमि में
और इसीलिए उनके बगैर भी
निरंतर बजती रहती है;
जिसके आधार नहीं रहने से
कोई आवाज़ नहीं गूँजेगी;
यहीं, अनाहत के आहत होने पर भी,
अनहद की हदें जोड़ने पर भी
सुनेंगे हम,- प्रक्रिया की गूंज,-
अपनी धमनियों में,- यहीं
जुड़े हुए सीनों के गहरे सन्नाटे में, यहीं!

[१९५९]