भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सुनो! / स्वाति मेलकानी
Kavita Kosh से
हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।
सुनो!
मेरी मदद करो ना
मैं किसी को ढूंढ रही हूँ
क्या कहा तुमने?... ‘तुम थके हो’
थकी तो मैं भी हूँ
पर
मैं किसी को ढूंढ रही हूँ
तुम सुन रहे हो ना?
मैं चमकदार आँखों वाली
एक लड़की को ढूंढ रही हूँ
जो हुआ करती थी
तुम्हारी पत्नी बनने से पहले
सुनो!...
सच सच बताना
क्या वह मैं ही थी?