Last modified on 30 जनवरी 2012, at 09:51

सू-ए-सहर / रेशमा हिंगोरानी

बताऊँ क्या तुझे कैसे
गुज़ारे शाम-ओ-सहर …
वक़्त को थाम लिया था मेरी तन्हाई ने,
और चुप-चाप,
तेरी याद की चादर ओढ़े…
रात भीगी हुई आई थी
दबे पाँव यहाँ!

मैने पूछा जो,
बता क्यों तू अकेली लौटी?

नूर का क़त्रा रोई वो...
औ’ चल दी सू-ए-सहर...

09.01.95