भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
स्टेटस / विनोद विट्ठल
Kavita Kosh से
जिन दिनों स्टेटस नहीं थे
प्रेम के दिनों में लड़कियाँ बदल जाती थीं किन्नौरी सेव में
दुःख के दिनों में लगा देती थीं अलीगढ़ी ताला
इन्तज़ार हमेशा करतीं बनारसी साड़ी पहन
पहाड़ों में चलते चश्मों की तरह
उनके स्टेटस उनके साथ बहते रहते थे, चुपचाप, बेआवाज़
OLX वालों को कहाँ पता है
जब वो नहीं था
इसी तरह बहती रहती थी चीज़ें
वसन्त विहार से कबीर बस्ती, डी०एल०एफ़० से देरासर !