Last modified on 28 जून 2017, at 18:12

स्त्री बनाती है / रंजना जायसवाल

धीरे-धीरे बनाती है
प्रेम तपस्या समर्पण से
घर
एक स्त्री
और पुरूष
एक पल में ही
बदल देता है
घर को मकान में।