भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

हथेली पे लिक्खें करम देखते हैं / रंजना वर्मा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हथेली पर लिक्खे करम देखते हैं
मसर्रत नहीं सिर्फ़ ग़म देखते हैं

रखे हाथ पर हाथ बैठे रहें जो
मुकद्दर का झूठा भरम देखते हैं

चुराते हैं मेहनत से जो जी हमेशा
मिले जो भी उनको वह कम देखते हैं

मुसीबत के मारे हुए हैं यहाँ जो
हुआ और उन पर सितम देखते हैं

समझते रहे संगदिल थे जिन्हें हम
हुई आँख उन की भी नम देखते हैं

हुईं ख़्वाब हैं सारी बातें वफ़ा की
बने आज पत्थर सनम देखते हैं

जमाने में कीमत न रिश्तों की कोई
यहाँ टूटती हर क़सम देखते हैं