भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

हमारा संकल्प / केदारनाथ अग्रवाल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।

हमारा संकल्प
जो हमने आज लिया है
हमको हमारे देश ने दिया है
जैसे मेघ ने जल दिया है
पेड़ ने फल दिया है
संकल्प का यह जल
हमारा जीवन है
हम यह जीवन
स्वदेश के लिए जिएँगे

संकल्प का यह फल
हमारा मनोबल है
हम इस बल से
स्वदेश के लिए जिएँगे।

रचनाकाल: २०-१०-१९६५