Last modified on 19 अप्रैल 2011, at 13:51

हम दोनों में अच्छा कौन / मोहम्मद इरशाद


हम दोनों में अच्छा कौन
ये फैसला देगा कौन

आदम की औलाद हैं सब
इनमें ऊँचा-नीचा कौन

हक को तो हक कहना था
लेकिन हम में बोला कौन

इस सूने से घर में आख़िर
रोज़ शाम को रोता कौन

वो तो सब अपने ही थे
उनसे आखि़र लड़ता कौन

हम दोनों के बीच में देख
ये ‘इरशाद‘ होता कौन