हम दोनों में अच्छा कौन
ये फैसला देगा कौन
आदम की औलाद हैं सब
इनमें ऊँचा-नीचा कौन
हक को तो हक कहना था
लेकिन हम में बोला कौन
इस सूने से घर में आख़िर
रोज़ शाम को रोता कौन
वो तो सब अपने ही थे
उनसे आखि़र लड़ता कौन
हम दोनों के बीच में देख
ये ‘इरशाद‘ होता कौन