हवा के साथ चल कर क्या करेंगे
तेरे साये में ढल कर क्या करेंगे
नहीं है गुर दिलों को जीतने का
वे चेहरे भी बदल कर क्या करेंगे
बहुत हैं दूर हाथों से खिलौने
ये बच्चे यूँ मचल कर क्या करेंगे
हकीक़त से जो नज़रें फेरते हैं
वे ख्व़ाबों में टहल कर क्या करेंगे
फ़सल खेतों में झुलसी -सी खड़ी है
ये बादल अब पिघल कर क्या करेंगे
अभी बेचैन हैं हालात खुद ही
गड़े-मुर्दे निकल कर क्या करेंगे
इन्हें महफ़ूज रख रातों की खातिर
ये दीपक दिन में जल कर क्या करेंगे