भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
हिमाचल प्रदेश (एक) / ओक्ताविओ पाज़
Kavita Kosh से
नीचे पथरीली वनखण्डी के
खुले क्षितिज
देखे
छत्ता मधुमक्खियों का
घोड़े के मुँह जैसा
देखी घूर्मि पथराई
झूलते बगीचे मादक
बहुत बड़ा भौंरा एक
बैठा है सुगन्धि पर
चुपचाप
देखें ऋषि-मुनियों के पर्वत
चील भी जहाँ पर
लडख़ड़ाती
हवा में
(लड़की एक, बूढ़ी एक स्त्री-
ठठरी हड्डियों की,
गर बड़े शिखरों सम,
लिए चली जातीं)