भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
हीला और हवाला दे / विनय मिश्र
Kavita Kosh से
हीला और हवाला दे ।
आख़िर कौन उजाला दे ?
मैं अमीर हूँ, जीने को
मुझको देश निकाला दे ।
ख़ुशियाँ उल्टे पाँव गईं
कोई ज़ख़्म निराला दे ।
मन में छुरी छुपाए जो
बाहर कंठी माला दे ।
मैं दुनिया से क्यूँ माँगूँ
जो दे, अल्ला ताला दे ।
गई रात की बात गई
अब दिन नया रिसाला दे ।