भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
हुंकार / बाल गंगाधर 'बागी'
Kavita Kosh से
दलित बस्तियां कभी उदास न होती
अगर दमन से दबी आवाज न होती
सदियों पहले सम्मान मिल अगर जाता
अस्मिता किसी के द्वार नीलाम न होती
मेरे संघर्ष का इतिहास भी नहीं मिलता
अगर आवाज उठी बार-बार न होती