Last modified on 2 जुलाई 2013, at 07:14

हुस्न की गर ज़कात पाऊँ मैं / मीर 'सोज़'

हुस्न की गर ज़कात पाऊँ मैं
तो भिकारी तेरा कहाऊँ मैं

एक बोसा दो दूसरा तौबा
फिर जो माँगूँ तो मार खाऊँ मैं

इस तरह लूँ कि भाप भी न लगे
होंट से मुँह अगर मिलाऊँ मैं

शहर को छोड़ कर निकल जाऊँ
हाँ तुझे मुँह न फिर दिखाऊँ मैं