भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
हृदय / मृत्युंजय कुमार सिंह
Kavita Kosh से
मेरी आह
का विरल होता छोर
मेरे हृदय तक
शून्य-सा लचीला
एक तनी हुयी आस छोड़ जाता है,
ना तो जिसका होता है क्षय
और ना ही विलय
शब्द-भर, स्वर-भर आह
विसरित हो स्वरों के जगत में
खो जाती है,
रह जाता है
आस से तना
खाली हृदय
जिसका क्षय भी होता है
और विलय भी।