होती बात निराली / जगदीश व्योम

मेरा भी तो मन करता है
मैं भी पढ़ने जाऊँ।
अच्छे कपड़े पहन, पीठ पर
बस्ता भी लटकाऊँ।
क्यों अम्माँ औरों के घर
चौका-बरतन करती है?
झाडू़ देती, कपड़े धोती
पानी भी भरती है।

अम्माँ कहती रोज, बीनकर
कूड़ा-कचरा लाओ।
लेकिन मेरा मन कहता है-
‘अम्माँ, मुझे पढ़ाओ।’

कल्लन कल बोला,
‘बच्चू मत देखो ऐसे सपने,
दूर बहुत है चाँद
हाथ हैं छोटे-छोटे अपने।’

लेकिन मैंने सुना हमारे लिए
बहुत कुछ आता,
हमें नहीं मिलता
रस्ते में कोई चट कर जाता!

पिंकी कहती है बच्चों की
बहुत किताबें छपतीं,
सजी-धजी दूकानों में
शीशे के भीतर रहतीं।

मिल पातीं यदि मुझे किताबें
सुंदर चित्रों वाली,
फिर तो अपनी भी यों ही
होती कुछ बात निराली!

इस पृष्ठ को बेहतर बनाने में मदद करें!

Keep track of this page and all changes to it.