भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

Rajeshchetan

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


राजेश चेतन


परिचय

जन्म भिवानी ( हरियाणा ) शिक्षा एम . काम। 1989 हांसी , हरियाणा में पहली बार काव्य पाठ । 1992 आकाशवाणी, रोहतक से काव्य पाठ । 1998 में गणतंत्र दिवस पर लाल किला कवि सम्मेलन में काव्य पाठ । 2001 भारतीय साहित्य परिषद द्वारा सतपाल चुघ पुरस्कार । 2002 पेरिस में गुजराती समाज के मंच से काव्य पाठ । 2002 हिन्दु कल्चरल सोसाईटी लीडस ( यू के ) के मंच से काव्य पाठ । 2002 मेनचेस्टर ( यू के ) के मंच से काव्य पाठ । 2002 बी बी सी लन्दन आकाशवाणी से काव्य पाठ । 2002 गीतांजली बहुभाषी समाज ,बर्मिघम के मंच से काव्य पाठ । 2002 यू के हिन्दी समिति लन्दन द्वारा सम्मानित । 2003 में पुरूषोतम प्रतीक पुरस्कार से सम्मानित। 2003 सेलुलर जेल ,अण्डमाण से काव्य पाठ । 2004 साहित्य भारती ,उन्नाव द्वारा रमई काका पुरस्कार से सम्मानित । 2005 संस्कार भारती ,हापुड द्वारा राम कुमार समृति सम्मान । 2005 सांस्कृतिक मंच, भिवानी द्वारा विशिष्ट सारस्वत सम्मान । 2006 न्यू जर्सी ( यू एस ) के पंचम हिन्दी महोत्सव में काव्य पाठ । 2006 सेवा इंटरनेशल अटलांटा ( यू एस) के मंच से काव्य पाठ । 2006 इंडियन डाक्टर्स एसोसियेशन ( यू एस ) में काव्य पाठ । 2006 मे इंडियन सोशल क्लब, मस्कट (ओमान) के मंच से काव्य पाठ । राष्ट्रीय स्तर के एक हजार से अधिक कवि सम्मेलनों में काव्य पाठ तथा मंच संचालन । दूरदर्शन, एनडीटीवी, सब टीवी व विभिन्न चैनल पर काव्य पाठ राष्ट्रीय समाचार पत्र , पत्रिकाओं में साप्ताहिक कालम ।



कृतियाँ

भारत को भारत रहने दो

सम्पादित - कारगिल की हुँकार

सम्पादित - रंग दे बसंती

शंखनाद - एलबम

वनवासी राम - एलबम

तिरंगा - एलबम




अन्य

महामंत्री, अक्षरम

अंतर्राष्ट्रीय संयोजक, प्रवासी कवि सम्मेलन


बाहरी कडियाँ

निजी जालघर : [ http://www.rajeshchetan.com ]