भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अल्मोड़ा का लाल बाज़ार / ज्योति शर्मा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

अल्मोड़ा के लाल बाज़ार में खाना थी
मुझे जलेबियाँ
तुमने रोकी ही नहीं गाड़ी
चलते गये छाते गये भरी बरसात में छाते की तरह
मेरे सिर पर
फिर भी भीग गयी मैं
आड़ुओं का टोकरा ख़रीद लिया
थर्मस में चाय
पीते पीते काठगोदाम आए
यह तो इस यात्रा का बाहरी वृतान्त है
अंदर क्या घटाकृ