भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कविता / कुंदन सिद्धार्थ
Kavita Kosh से
कविता
जिंदा आदमी के सीने में सुलगती
उम्मीद की अंगीठी है
अंगीठी पर चढ़े पतीले में
मैंने रख धरे हैं
दुनिया भर के दुख, उदासी और चिंताएँ
वाष्पीभूत होने के लिए
प्रेम के धातु से
बनवाया है यह पतीला
दरअसल है नहीं कोई दूसरा धातु
किसी काम का
एक सुंदर दुनिया की उम्मीद में
सुलगते सीने में भरोसे की आग जलाये
लिखता हूँ कविताएँ
क्योंकि मैं ज़िंदा आदमी हूँ
जिंदा आदमी
कविता न लिखे
मर जायेगा