Last modified on 19 अप्रैल 2024, at 23:35

क्या हुआ जो पर हमारे फंँस गए हैं जाल में / धर्वेन्द्र सिंह बेदार

क्या हुआ जो पर हमारे फंँस गए हैं जाल में
हम परिंदे उड़ चुके हैं पहले भी इस हाल में

पर कतर डाले भले सय्याद डैने नोच ले
आसमांँ को हम छुएँँगे एक दिन हर हाल में

ज़िंदगी के रास्ते हों लाख पेच-ओ-ख़़म भरे
ज़िंदगी उलझा न पाएगी हमें जंजाल में

ज़िंदगी में जीतना मुमकिन न हो बेशक मगर
हारना सीखा नहीं हमने किसी भी हाल में

यूंँ तो शायर हैं बहुत कहने को दुनिया में मगर
मीर-सा पैदा हुआ करता हज़ारों साल में

हों न हों हम कल यहाँँ 'बेदार' लेकिन नेकियाँँ
अनगिनत होंगी हमारे नामा-ए-आमाल में