"अ" अनार का पाठ सीख ले,
प्यारी चिड़िया रानी।
कविता लिखना, गजलें कहना,
सीख अरी महारानी।
पढ़ने-लिखने से सीखेगी,
तू भी दुनियादारी।
अनपढ़ है री अरी चिरैया,
फिरती मारी-मारी।
बोली चिड़िया अरे अनाड़ी,
मैं बचपन से शायर।
सुना नहीं क्या चूं-चूं, चीं-चीं,
चों-चों का मेरा स्वर।
जब हम सब कोरस में गाते,
सुन्दर मीठे गाने।
पेड़ों के पत्ते लग जाते,
ताली मधुर बजाने।
पाठ तुम्हें पुस्तक वाले ही,
बच्चों सदा सुहाते।
अरे मुझे तो गणित गगन से,
धरती तक के आते।