Last modified on 15 सितम्बर 2014, at 20:36

अजी पहली मुलाक़ात में / राजा मेंहदी अली खान

Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:36, 15 सितम्बर 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राजा मेंहदी अली खान |अनुवादक= |संग...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

अजी पहली मुलाक़ात में नहीं प्यार जताया करते
जब हाथ दिया है हाथों में नहीं हाथ छुड़ाया करते
अजी पहली मुलाक़ात...

और हसीन हो जाओगी गर पहनोगी प्यार के गहने
ओ प्यार के गहने पहन कर दिल में रहोगी रहने
मेरी पहली प्रेम की बेला माँगे तेरे दिल में जगह
कितने हसीन आँखों ने देखे दिल न किसी से बहला

इक लड़की का इक लड़के से इश्क़ है पहला-पहला
ज़रा जादूगरनी अपनी प्यारी-प्यारी आँखें न छुपा
पिछले जन्म में शायद मैने प्यार किया था तुमसे
पिया-पिया ओ क्या जिया तेरी बातों पे फ़िदा