भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"अबला-३.परित्यक्ता बनने के बाद / मनोज श्रीवास्तव" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: परित्यक्ता बनने के बाद वह गर्भ में ही लहूलुहान हो गयी थी लिंग प…)
 
छो
 
पंक्ति 1: पंक्ति 1:
 
+
{{KKGlobal}}
 
+
{{KKRachna
परित्यक्ता बनने के बाद
+
|रचनाकार= मनोज श्रीवास्तव
 +
|संग्रह=
 +
}}
 +
{{KKCatKavita}}
 +
<poem>
 +
'''परित्यक्ता बनने के बाद'''
  
 
वह गर्भ में ही लहूलुहान हो गयी थी  
 
वह गर्भ में ही लहूलुहान हो गयी थी  

13:08, 21 जून 2010 के समय का अवतरण

परित्यक्ता बनने के बाद

वह गर्भ में ही लहूलुहान हो गयी थी
लिंग परीक्षण ने विभूषित किया था उसे
पराए धन की उपाधि से

विवाह पर उसने खुद को कृतार्थ माना,
सार्थक समझा स्वयं को
ससुराल की तिजोरी का अंतर्वस्तु बनकर
आखिरकार, मान ही लिया गया उसे
नए घर की बरक़त

तब से वह अफरात इजाफा ही करती रही है
अपने से लग रहे घर के यश-धन में,
एक दिन अकारण उसके अपने ने
दागी उस पर तोहमतों की तोप
और थमाकर उसके हाथों कुछ दस्तावेज़
खदेड़ दिया फुटपाथी बस्तियों में

अब वह कोई धन नहीं रही
कुत्ते तक उसे चाटते नहीं
पराए धन के मालिक भी
इस सामाजिक छीजन पर थूक गए