भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

एक मुलाकात / उर्मिल सत्यभूषण

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:20, 21 अक्टूबर 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=उर्मिल सत्यभूषण |अनुवादक= |संग्रह...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कल गहराती हुई
जाती हुई
जब शाम थी
इक रूह
मेरे रूबरू थी
बात मुझसे
कर रही थी
रस की बूंदे झर
रही थीं
मल्लिका का फूल
कोमल गात
कोमल बात वाला
था मुखातिब प्राण से
फुसफुसाता कान में
प्राण मेरे सुन रहे थे
प्राण मेरे कह रहे थे
प्राण की सरगोशियों में
खुशबुओं की बात थी
नेह की बरसात थी
कल शाम ने
मेरे सामने
इक आईना था धर दिया
यूँ लगा अपनी छवि
देखी तुम्हारे रूप में
पाई तुम्हारी रूह में
ओ मल्लिका। ओ मल्लिका।