भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कार्ल मार्क्स / 'वामिक़' जौनपुरी

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता २ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:22, 30 जुलाई 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार='वामिक़' जौनपुरी }} {{KKCatNazm}} <poem> मार्क्...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मार्क्स के इल्म ओ फ़तानत का नहीं कोई जवाब
कौन उस के दर्क से होता नहीं है फ़ैज़-याब

उस की दानाई का हासिल नाख़ुन-ए-उक़्दा-कुशा
ताबनाकी-ए-ज़मीर-ओ-ज़ीरकी का आफ़्ताब
चाहने वालों का उस की ज़िक्र ही क्या कीजिए
उस के दुश्मन भी सिरहाने रखते हैं उस की किताब
माद्दी तारीख़-ए-आलम जिस की तालीफ़-ए-अज़ीम
तास कैपिटाल है या ज़ीस्त का लुब्ब-ए-लुबाब
पढ़ के जिस के होईं हुश्यार अक़वाम-ए-ग़ुलाम
इश्तिराकी फ़ल्सफ़ा का खुल गया हर दिल में बाब
कितने दो-जख़ उस के एक मंशूर से जन्नत बने
कितनें सहराओं को जिस न कर दिया शहर-ए-गुलाब
मार्क्स ने साइंस ओ इंसाँ को किया है हम-कनार
ज़हन को बख़्शा शुऊर-ए-ज़िंदगानी का निसाब
उस की बींनिश उस की वज्दानी-निगाह-ए-हक़-शनास
कर गई जो चेहरा-ए-इफ़्लास-ए-ज़र को बे-नक़ाब
‘ग़सब’-ए-उजरत को दिया ‘सरमाया’ का जिस ने लक़ब
बे-हिसाब उस की बसीरत उस की मंतिक़ ला-जवाब
आफ़्ताब ताज़ा की उस ने बशारत दी हमें
उस की हर पेशन-गोई है बरफ़्गंदा नक़ाब
कोई क़ुव्वत उस की सद्द-ए-राह बन सकती नहीं
वक़्त का फ़रमान जब आता है बन कर इंक़िलाब
अहल-ए-दानिश का रजज़ और सीना-ए-दहक़ाँ की ढाल
लश्कर मज़दूर के हैं हम-सफ़ीर ओ हम-रिकाब
काटती है सेहर-ए-सुल्तानी को जब मूसा ज़र्ब
सतवत-ए-फ़िरऔन हो जाती है अज़ ख़ुर्द ग़र्क़-आब
आज की फ़िरऔनियत भी कुछ इसी अंदाज से
रफ़्ता रफ़्ता होती जाएगी शिकार-ए-इंक़िलाब
लड़ रहा है जंग आख़िर कीसा-ए-सरमाया-दार
जौहरी हथियार से करता नहीं जो इज्तिनाब
अपने मुस्तक़बिल से ताग़ूती तमद्दुन को है यास
दींदनी है दुश्मन-ए-इंसानियत का इजि़्तराब
हज़रत-ए-इक़बाल का इब्लीस-ए-कोचक ख़ौफ़ से
लरज़ा-बर-अंदाम यूँ शैताँ से करता है ख़िताब
पंडित ओ मुल्ला ओ राहिब बे-ज़रर ठहरे मगर
टूटने वाला है तुझ पर एक यहूदी का इताब
‘‘वो कलीम-ए-बे-तजल्ली वो मसीह-ए-बे-सलीब
नीस्त पैग़म्बर ओ लेकिन दर बग़ल दारद किताब