भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कोई कहानी नहीं जो चल रहा है हमारे बीच / अदोनिस

Kavita Kosh से
Anupama Pathak (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:15, 20 दिसम्बर 2017 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कैसे कह सकता हूँ कि व्यतीत हो चुका है जो कुछ है हमारे बीच ?

"कोई कहानी नहीं जो चल रहा है हमारे बीच
कोई सेब नहीं किसी इंसान या जिन्न का
किसी मौसम की कोई पहचान नहीं
या कोई जगह
इतिहास होने लायक कोई चीज़ नहीं"
यही कहते हैं
हमारे भीतर के उलट-फेर

फिर कैसे कह सकता हूँ मैं कि
हमारे प्रेम का गला घोंट दिया है वक़्त के झुर्रीदार हाथों ने


अँग्रेज़ी से अनुवाद : मनोज पटेल