भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ख़ुद में भी तो डूबा कर / मोहम्मद इरशाद

Kavita Kosh से
आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:14, 19 अप्रैल 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार= मोहम्मद इरशाद |संग्रह= ज़िन्दगी ख़ामोश कहाँ / म…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


ख़ुद में भी तो डूबा कर
कभी तो दुनिया भूला कर

साहिल सूने होते हैं
बीच समन्दर उतरा कर

इतनी भीड़ नहीं वाजिब
घर से तन्हा निकला कर

अच्छा कहलाने की ज़िद
काम कोई तो अच्छा कर

झूठ में है माहिर तू यार
लेकिन सच भी बोला कर

सिमटा-सिमटा रहता है
ख़ुशबू बन कर फैला कर