भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

छतों से छतों की दुनियाँ / प्रगति गुप्ता

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:30, 1 अप्रैल 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रगति गुप्ता |अनुवादक= |संग्रह= }} {...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जब छोटी-छोटी
मुंडेरों की चारदीवारी,
छोटी हुआ करती थी,
तब आपसी बातचीत
एक सिरे से दूजे सिरे पर
स्वतः ही पहुँचा करती थी...
हाथ भर की दूरी पर
बस निजता का होना, होता था
हर इंसान एक दूसरे के पहुँच में
हाथ भर की दूरी पर होता था...
जब रोना हँसना आपसी घरों में
साफ-साफ सुनाई देता हो,
तब भावों से जुड़ी संवेदनाओं की
 पहुँच क्यों नहीं एक दूजे तक हो...
छुटमुट की कहासुनी तब भी
आज के जैसे ही होती थी
पर वैकल्पिक साधन न होने से
हर कहासुनी जल्दी ही खोती थी...
छूती थी जब संवेदनायें
एकदूजे को अति निकट आकर,
तब वही बाँध बन,
रिश्तों को जल्द ही पिरोती थी...
आज इन बन्धों को
वो ही समझेगा जिन्होंने
गुज़ारी हो छतों से छतों पर
बचपन से जवानी तक की
सैकड़ों चुहलबाज़ीयाँ...
ढ़ली हुई हो जब आदतें
हरेक की दूसरे में
तब सब अपना-सा ही लगता है...
यह भाव तो,
वही महसूस कर पाता है
जो सांझी छतों के
अदृश्य बन्धों को महसूस कर
छतों से छतों की,
दुनिया को नापता है...